मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश में एसआईआर का समय बढ़ाने लिए चुनाव आयाेग काे लिखा पत्र
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
लखनऊ, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का समय 14 दिन बढ़ाने की मांग की है। अब इस पर निर्वाचन आयोग जल्द ही कोई फैसला ले सकता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की समय सीमा 14 दिन बढ़ाने का पत्र भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रदेश में एसआईआर की समय सीमा 14 दिन और बढ़ा दी जाएगी। समय मांगने की वजह यह है कि उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। आयोग ने एसआईआर के लिए दूसरी बार समय बढ़ाकर 11 दिसंबर अंतिम तिथि तय की थी।
उधर, एसआइआर के बीच उत्तर प्रदेश में 2.91 करोड़ मतदाताओं के नाम कटने के उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान में 15.44 करोड़ मतदाताओं में से 99.14 प्रतिशत (12.40 करोड़) डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है। इनमें 2.91 करोड़ मतदाता मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित या डुप्लीकेट श्रेणी में मिले हैं। यह सूची राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को दी जाएगी। इसके साथ—साथ जिला निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइट पर भी लगाई जाएगी। इस सूची में जो लोग मिल जाएंगे, उनके गणना प्रपत्र भरवाकर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इन 2.91 करोड़ में 46 लाख मृत, 1.27 करोड़ स्थानांतरित, 23.70 लाख डुप्लीकेट, 84.73 लाख अनुपस्थित व अन्य 9.57 लाख मतदाता हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह



