सीतापुर , 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद सीतापुर में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए ज़िया चेंबर क्लब के संस्थापक तनवीर अख्तर अंसारी के द्वारा शनिवार देर रात राहगीरों, रिक्शा चालकों एवं जरूरतमंदों को 100 कंबलों का वितरण वितरित किए गए। लाेग सर्द मौसम में कंबल पाकर बेहद प्रसन्न हुए।
जिया चैंबर क्लब संस्थापक तनवीर अख्तर अंसारी ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया शनिवार की रात बारह बजे तक सदस्यों की टीम ने देर रात अस्पताल व सड़कों के किनारे बैठे लोगों की मदद की उन्होंने बताया कि वास्तव में जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस कार्य में डॉ. निखिल कुमार रस्तोगी, ज़ैन सिद्दीकी, क्षितिज त्रिपाठी, मिलन यादव, अभय कुमार और अमन वर्मा ने अपना सहयोग प्रदान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



