अवैध मांस कारोबार के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Dec 26, 2025

सीतापुर , 26 दिसंबर (हि.स.)। जनपद सीतापुर की तहसील लहरपुर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में नगर क्षेत्र में अवैध मांस कारोबार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। नगर अध्यक्ष रौनक शाक्य की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता श्रीरामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर एकत्र हुए और “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए तहसील प्रांगण पहुंचे। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार अशोक यादव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि नगर में मांस की कई दुकानें बिना पंजीकरण के संचालित हो रही हैं तथा खुलेआम पशुओं के मांस की बिक्री की जा रही है। इससे मार्गों पर दुर्गंध फैल रही है और आमजन को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर रात के अंधेरे में पशु वध कर मांस को सुबह वाहनों से तंबौर-खीरी सहित अन्य क्षेत्रों में भेजा जाता है। संगठन ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की मांग की। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



