सपा सांसद रामजीलाल ने बाजरा खरीद केंद्र का लिया जायजा, किसानों का दर्द सुना

-सांसद रामजीलाल सुमन ने जाना स्थानीय मंडी समिति का हाल।

-क्रय केंद्र पर लगी बाजरा लदी ट्रैक्टर ट्रालियों की लाइन

हाथरस, 25 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने आज सादाबाद मंडी समिति के बाजरा खरीद केंद्र का जायजा लिया। उन्हाेंने किसानों से बातचीत की तो उन्हें पता चला कि कई दिनों से किसान बाजरा लेकर केंद्र के बाहर खड़े हुए हैं। पंजीकरण होने और टोकन प्राप्त होने के बाद भी उनका बाजरा नहीं खरीदा जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि केंद्र प्रभारी मौजूद नहीं है। मंडी समिति में मौजूद कर्मचारियों ने राज्यसभा सांसद की बात केंद्र प्रभारी से दूरभाष के माध्यम से कराई।

रामजीलाल सुमन ने केंद्र प्रभारी से कहा कि करीब दो दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियां आपके क्रय केंद्र पर खड़ी हुई है। भरतपुर का बाजार आपके केंद्र पर खरीदा जा रहा है जबकि आप सादाबाद का बाजरा खरीद नहीं पा रहे हैं। केंद्र प्रभारी जब कोई माकूल जवाब नहीं दे सके तो उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से बात की और व्यवस्था में सुधार और टोकन प्राप्त करने वाले किसानों का बाजरा खरीदने के निर्देश दिए।

सुमन ने अधिकारियों से कहा आप बिचौलियों से मिले हुए हो। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से कहा कि सरकार ने बाजार का समर्थन मूल्य तो घोषित कर दिया लेकिन क्रय केंद्रों पर किसानों की लूट हो रही है, उनका शोषण किया जा रहा है। व्यापारियों का बाजरा पहले खरीदा जा रहा है और किसान अपना बाजरा लेकर क्रय केंद्रों पर खड़े हुए हैं। इस माैके पर अवनी सागर, गंभीर सिंह, अवधेश बाबा गन्नू ठाकुर मोनू जाटव, प्रवीण बघेल, जेपी सागर ,मुरारी और नरेंद्र समेत कई लाेग माैजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना