जौनपुर में महिला वॉलीबॉल व खो-खो प्रतियोगिता 25 दिसंबर से, 18 मंडलों की टीमें लेंगी भाग
- Admin Admin
- Dec 24, 2025
-भारत रत्न अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर 25 से 27 दिसंबर तक हाेगी
जौनपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 25 से 27 दिसंबर, 2025 तक इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिद्दीकपुर में होगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन राय ने बुधवार को बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से दो-दो टीमें हिस्सा लेंगी, जिससे कुल 36 टीमें प्रतिभाग करेंगी। खेल सुबह 9 बजे से शाम तक आयोजित किए जाएंगे। खिलाड़ी टीमों के ठहरने की व्यवस्था वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर स्थित ज्योतिबा फूले और बाबू जगजीवन राम छात्रावास में की गई है। प्रतियोगिता स्थल से पूर्वांचल विश्वविद्यालय तक टीमों के आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है। निर्णायकों और अधिकारियों के ठहरने का इंतजाम भी विश्वविद्यालय परिसर में ही किया गया है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 दिसंबर 2025 को उत्तर प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव करेंगे। पुरस्कार वितरण 27 दिसंबर को होगा। यह आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से हाे रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



