सीतापुर में कड़ाके की ठंड, डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
-सर्द रातों में बेसहारा लोगों को मिले राहत
सीतापुर , 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में कड़ाके की ठंड के बीच जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने शनिवार देर रात नगर क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। इस दौरान उन्होंने वहां ठहरे लोगों से सीधे संवाद कर सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया और रजिस्टर का अवलोकन कर ठहराव से जुड़ी जानकारियों की जांच की।
जिलाधिकारी ने पूर्व में ठहरे लोगों से भी बातचीत कर यह भी जाना कि उन्हें रैन बसेरों में कैसी सुविधाएं मिल रही हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाएं हर हाल में दुरुस्त रहनी चाहिए।
उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, अलाव, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई पर जोर देते हुए कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रात में इधर-उधर भटकने को मजबूर न हो। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाई जाए और हर बेसहारा को सुरक्षित रूप से रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि रैन बसेरों में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पूरा विवरण नियमानुसार दर्ज किया जाए तथा स्वच्छता और सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर डॉ. अतुल सेन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



