जी-राम-जी ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मोदी सरकार का मजबूत रोडमैप: सुधांशु शुक्ला

अमेठी, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण भारत अब केवल सरकारी योजनाओं का लाभार्थी नहीं, बल्कि विकास का सक्रिय सहभागी बन रहा है। यह बात शनिवार काे गाैरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कही। वे विकसित भारत @2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में ग्रामीण रोजगार और आजीविका को नई गति देने के उद्देश्य से विकसित भारत गारंटी का रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम को लेकर जानकारी दे रहे थे।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का ग्रामीण विकास मॉडल केवल जरूरतों तक सीमित न रहकर उत्पादकता, परिवर्तन और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह मॉडल सीधे विकसित भारत @2047 के लक्ष्य से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि VB-G RAM G (विकसित भारत गारंटी–रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण अधिनियम) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और आजीविका सुरक्षा को एकीकृत दृष्टिकोण से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस अधिनियम के अंतर्गत हर ग्रामीण परिवार को 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार, आजीविका की बेहतर और अनुमानित सुरक्षा, उच्च गुणवत्ता वाली स्थायी ग्रामीण परिसंपत्तियों का निर्माण तथा तकनीक आधारित पारदर्शिता के माध्यम से भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों की जवाबदेह साझेदारी तथा ग्राम स्तरीय योजनाओं का राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्राथमिकताओं से समन्वय किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया गया है, जबकि युवाओं को कौशल विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर पलायन रोकने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास योजनाओं को नामकरण तक सीमित रखा और देश के महान नेताओं को उनका उचित सम्मान नहीं दिया। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विषुव मिश्रा सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी