छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, एक हिरासत में
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
नोएडा, 3 जनवरी (हि.स.)। नाेएडा के थाना दादरी क्षेत्र में स्थित एक नामी कॉलेज से बी फार्मा चतुर्थ वर्ष की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर कॉलेज फैकल्टी और प्रधानाचार्य पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि उसके प्रैक्टिकल के दौरान फैकल्टी प्राेफेसर ललित राणा ने शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उसके साथ अश्लील हरकत की। जब उसका एक दोस्त उसे बचाने आया तो उसके साथ मारपीट की गई। उसे इतना पीटा गया कि उसके नाक और कान से खून आ गया। छात्रा ने इस मामले में दादरी थाना पुलिस से शिकायत की है।
छात्रा का आरोप है कि जब उसने मामले की शिकायत कॉलेज के प्रिंसिपल से की तो उन्हाेंने उसका और अन्य छात्राओं का बैक लगाकर कैरियर खत्म करने की बात कह कर डराया गया। छात्रा का आरोप है कि यह घटना उसके साथ ही नहीं कई अन्य छात्राओं के साथ भी घटित हुई है। फैकल्टी लड़कियों पर गंदी नजर रखता है तथा वह कुछ लड़कियों के साथ एक्स्ट्रा मैरिटयल रिलेशंस हैं। छात्रा ने कहा कि अगर मैनेजमेंट ने कोई सहायता नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी। उसकी आत्महत्या के जिम्मेदारी फैकल्टी, प्रधानाचार्य और मैनेजमेंट की होगी।
इस संबंध में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने मंगलवार काे बताया कि पुलिस ने छात्रा के आराेपाें के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
वहीं मामले की जानकारी पर छात्रा के पक्ष में समाजवादी छात्र सभा उतर आई है और काॅलेज में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए।सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर ने कहा कि अगर छात्रा के साथ न्याय नहीं हुआ तो समाजवादी छात्र सभा अध्यापकों का मुंह काला करेगी। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



