पौष पूर्णिमा पर शीतला धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
मीरजापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। पौष पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। कड़ाके की सर्दी और गलन के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां शीतला के दर्शन-पूजन के लिए मंदिर परिसर में पहुंचे। दोपहर बाद श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ गई, जहां भक्तों ने मां की देवढ़ी पर शीश झुकाकर सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद मंदिर परिसर में लगी प्रसाद की दुकानों से नारियल, चुनरी, माला-फूल, पेड़ा, बेसन के लड्डू आदि प्रसाद खरीदे। इसके बाद लंबी कतारों में खड़े होकर मां शीतला की जयकारे लगाते हुए गर्भगृह तक पहुंचे और मां को भोग अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में मौजूद पुजारियों ने विधि-विधान से श्रद्धालुओं का दर्शन-पूजन संपन्न कराया।
पर्व के मद्देनजर मंदिर परिसर व आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, कोतवाल विजय शंकर सिंह तथा अदलपुरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुमार संतोष पुलिस बल के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



