बरेली, 10 दिसंबर (हि.स.) । बारादरी पुलिस ने मंगलवार रात एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2.43 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बुधवार काे बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान कैंट के सदर क्षेत्र निवासी जाकिर उर्फ भूरा के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह कासगंज के बुटी नाम के तस्कर से चरस खरीदकर बरेली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था। वह लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय और कई युवाओं को नशे की दलदल में धकेल चुका हैं।वह मेडिकल कॉलेज के पीछे सुनसान रास्ते पर किसी काे मादक पदार्थ देने के लिए आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



