सुलतानपुर में अनियंत्रित टैंकर ने 6 गाड़ियां रौंदी, खलासी की मौत,11 घायल
- Admin Admin
- Dec 11, 2025

सुलतानपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर बेदूपारा के पास बुधवार रात एक अनियंत्रित टैंकर ने लगभग छह वाहनों को टक्कर मारी थी। इसमें 12 लोग घायल हुए थे। 12 घंटे बाद गुरुवार सुबह एक टैंकर खलासी का शव टैंकर के नीचे से बरामद किया गया। शव को निकालने के लिए जेसीबी की मदद से टैंकर को हटाया गया।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा बाईपास के पास बुधवार शाम एक अनियंत्रित टैंकर ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। टैंकर मोटरसाइकिल को लगभग 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और फिर एक टेंपो से टकराया, जिसमें तीन से चार लोग सवार थे।
इसके बाद, लगभग एक किलोमीटर आगे बेदूपारा शिव मंदिर के पास टैंकर ने एक स्कॉर्पियो डिजायर और दो अन्य मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद टैंकर सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटनास्थल पर तुरंत भीड़ जमा हो गई, और लोगों ने टैंकर चालक को पीटने का प्रयास किया, जो वाहन में फंसा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए। इनमें चांदा कोतवाली के कोथरा निवासी हीरामती (50), रवि (26), अरुण (21), सराय जुझार (चांदा) निवासी प्रतीक तिवारी (27) व अनुभव तिवारी (21), चांदा निवासी सुशील (28), वाराणसी के पतेर निवासी सुखराम (40), भेलूपुर, वाराणसी निवासी विपिन मौर्य (35), अरौला, प्रतापगढ़ निवासी रोशन सिंह (32), सौरभ (25) और चितावनपुर, चांदा निवासी अजय दुबे (35) शामिल हैं। सभी घायलों को राहगीरों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुशील, विपिन मौर्य, रोशन सिंह, सौरभ, सुखराम और अरुण सहित छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय ने बताया कि टैंकर चालक सीतापुर निवासी सुधीर (32) को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक खलासी की पहचान सीतापुर निवासी रचित कुमार के रूप में हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त



