शिक्षक संघ ने एमएलसी शिक्षक निर्वाचन की मतदाता सूची पर उठाए सवाल, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
-शिक्षक संघ ने चुनाव आयोग से शिकायत की- आंदोलन की दी चेतावनी
जौनपुर , 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) ने वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद चुनाव की मतदाता सूची में कथित तौर पर फर्जी शिक्षकों के नाम शामिल किए जाने का आरोप लगाया। संघ ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ, आयुक्त जौनपुर और जिलाधिकारी जौनपुर को एक पत्र भेजा है।
जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने बताया कि वर्ष 2026 में होने वाले विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए प्रकाशित निर्वाचक नामावली में अवैधानिक तरीके से फर्जी शिक्षकों के नाम जोड़े गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के तहत जारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।
संघ का आरोप है कि शिक्षाधिकारियों द्वारा सेवा प्रमाण पत्रों को प्रतिहस्ताक्षरित किए बिना ही शिक्षकों के नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिए गए, जिससे बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता बन गए हैं। संगठन ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले भी सक्षम अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी, लेकिन किसी भी स्तर पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई।
संघ की मांग है कि विधान परिषद चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए ऐसे फर्जी मतदाताओं के नाम प्रकाशित नामावली से हटाए जाएं और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



