-नगद व कैमरा सिस्टम भी ले गए शातिर चोर
सीतापुर , 28 दिसंबर (हि.स.)। सीतापुर जनपद के थानगांव थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने राजपुर चौराहे से गंगापुरवा मार्ग पर स्थित दुकान के पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोर करीब 10 हजार रुपये नकद, 500 एमएल की 10 कैन बियर और सीसीटीवी कैमरे का हॉटस्पॉट चुरा ले गए। घटना की जानकारी रविवार सुबह करीब 10 बजे तब हुई जब सेल्समैन रिंकू जायसवाल ने शटर खोला। दुकान के अंदर सामान बिखरा मिला और पिछली दीवार के निचले हिस्से में बड़ी नकब देखी गई, जहां से चोरों के आने-जाने के साफ निशान थे।
थानाध्यक्ष विमल गौतम ने बताया कि तहरीर मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है । जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



