नाेएडा में 20 लाख के गांजा के साथ तीन आराेपित गिरफ्तार

नोएडा, 15 जनवरी (हि.स.)। नाेएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बीती रात बुधवार को तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आराेपिताें के कब्जे से लाखों रुपये कीमत के 102 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पूछताछ में आराेपिताें से पता चला है कि यह लोग विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियाें काे गांजा सप्लाई कर नशे की लत लगाते हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने गुरुवार काे बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार पर तुगलपुर मार्केट के पास एक कार में सवार संजीव साहू पुत्र पप्पू साहू निवासी जनपद बदायूं, रिंकू यादव पुत्र बृजेश यादव निवासी मोरना गांव नोएडा तथा अभिषेक कुमार पुत्र राजेंद्र पासवान निवासी जनपद बेगूसराय बिहार को गिरफ्तार किया है। कार की तलाशी में 102 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि इस गैंग का सरगना संजीव साहू है और तीनाें आराेपित उड़ीसा प्रांत से गांजा तस्करी करके एनसीआर में लाते हैं। आराेपित यहां एनसीआर में कई नामी कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अवैध रूप से गांजा सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें से पुलिस को गांजा तस्करी करने वाले गैंग के कुछ अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है। जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी