किन्नर अखाड़ा में बनेंगे 10 श्रीमहंत, महंत, महामण्डलेश्वर

- किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर पहुंचे प्रयागराज

प्रयागराज, 15 जनवरी (हि.स.)। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर प्रो. (डॉ) लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी गुरुवार काे मुम्बई से फ्लाइट से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंची। बड़ी संख्या में शिष्यों और समाजसेवियों ने आचार्य महामण्डलेश्वर का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर ने सभी को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल की कामना किया।

आचार्य महामण्डलेश्वर ने बताया कि किन्नर अखाड़ा में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से पट्टाभिषेक कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें 10 श्रीमहंत, महंत, मण्डलेश्वर और महामण्डलेश्वर का पट्टाभिषेक कार्यक्रम होगा। इस दौरान अखाड़े के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिष्य शामिल होंगे। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर ने कहा कि मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती, तीर्थराज प्रयागराज और भगवान वेणी माधव सभी का कल्याण और मंगल करें।

किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मां गंगा आदि अनादि काल से धरती पर लोगों का कल्याण कर रही हैं। माघ मास में संगम की रेती पर कल्पवास करते हुए भगवद भजन करने, हवन-पूजन करने और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। जो लोग माघ मास में गंगा और संगम स्नान करते हुए दान करते हैं उनको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में प्रत्येक सनातन धर्मी को माघ मास में आकर कल्पवास करते हुए गंगा स्नान कर दान करना चाहिए।

इसके पूर्व किन्नर अखाड़ा के संरक्षक महंत दुर्गादास महाराज, उप्र किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और महामण्डलेश्वर स्वामी कन्केश्वरी नंद गिरि (किरन बाबा), महामण्डलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि (छोटी मां), महामण्डलेश्वर स्वामी पूजानंद गिरि, महामण्डलेश्वर स्वामी गिरिनारी नंद गिरि, महामण्डलेश्वर स्वामी भाविकानंद गिरि, श्रीमहंत सरस्वतीनंद गिरि, सोनाली नंद गिरि, भूतनाथ नंद गिरि, पिंकीनंद गिरि, हिनानंद गिरि, इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता रामप्रकाश यादव, सुनील कुमार, अनूप कुमार सहित बड़ी संख्या में शिष्यों ने आचार्य महामण्डलेश्वर का भव्य स्वागत, अभिनंदन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र