उत्तर प्रदेश में गन्ना लदी ट्रैक्टर–ट्रॉली रेलवे फाटक से भिड़ी , खड़ी रही तीन घंटे दो ट्रेन

Stopped tren

बलरामपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के समीप हरैया तिराहे पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। गन्ना लदी एक ट्रैक्टर–ट्रॉली अनियंत्रित होकर बंद रेलवे फाटक से जा टकराई, जिससे इलेक्ट्रॉनिक फाटक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि रेलवे की हाईटेंशन ओवरहेड लाइन भी टूट गई। इस घटना के चलते रेल यातायात बाधित हो गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना का असर सबसे पहले तुलसीपुर रेलखंड पर देखने को मिला। लखनऊ से तुलसीपुर आ रही गोमती एक्सप्रेस को सुरक्षा कारणों से कौवापुर स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं गोरखपुर से गोंडा जा रही डेमो पैसेंजर ट्रेन को तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। सुबह लगभग 10 बजे से दोनों ट्रेनें अपने-अपने स्थानों पर खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों में बेचैनी बढ़ती गई। गर्मी और अनिश्चितता के कारण यात्रियों को काफी असुविधा हुई।

रेलवे सूत्रों के अनुसार हाईटेंशन लाइन के क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह रोकना पड़ा। रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों और विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे में लाइन को दुरुस्त किया जा सका। दोपहर करीब 1 बजे मरम्मत पूरी होने के बाद दोनों ट्रेनों को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया।

मामले की जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक रणंजय सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद गन्ना लदी ट्रैक्टर–ट्रॉली को जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे से प्रभावित ट्रेनों का संचालन दोपहर 1 बजे के बाद सामान्य किया गया। घटना की विस्तृत रिपोर्ट रेलवे के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन