मऊ, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में नगर काेतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार काे अंतरजनपदीय वाहन चाेर गिराेह के दाे शातिर
आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर कृश राजपूत के निर्देशन में काेतवाली नगर प्रभारी अनिल कुमार सिंह और थाना पुलिस टीम ने दाे वाहन चाेराें काे गिरफ्तार किया है। टीम ने दाेनाें आराेपिताें काे आज उस वक्त पकड़ा है जब देवपरवा नाला के पास के पास एक सीएनजी वाला आटो खड़ा कर उसकी आड़ में ई रिक्शा से बैटरियां निकाल रहे थे। कड़ाई से पूछताछ में दाेनाें ने आटो व ई रिक्शा से घूम घूम कर रेकी करते हुए सुनसान जगहाें पर खड़े ई रिक्शाें और उनकी बैट्रियां चुराने की बात कबूल की। गिरफ्तार आराेपिताें की पहचान सज्जाद उर्फ सोनू पुत्र अजीजुलरहमान निवासी ख्वाजाजहांपुर तथा जितेन्द्र राजभर उर्फ जित्तू पुत्र परदेशी, निवासी सहादतपुरा के रुप में हुई हैं। दाेनाें की निशानदेही पर राहुल हाॅस्पिटल के पास से 12 जनवरी की रात में चोरी किया ई रिक्शा और 8 चोरी की बैट्रियां और चोरी की घटना के लिये रेकी में प्रयुक्त ई रिक्शा, सीएनजी आटो बरामद की गयी हैं। गिरफ्तार आराेपित जिले के अलावा अन्य जनपदाें में भी वारदातें करते हैं। आराेपिताें के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण मिश्र



