सोनभद्र में दो महिला तस्करों की 37.68 लाख रुपये की अवैध संपत्ति जब्त
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
सोनभद्र, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्करी में लिप्त दो महिला गैंगस्टर की अवैध रूप से अर्जित लगभग 37.68 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। पुलिस आगे भी कार्यवाही जारी रखेगी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के तस्करी में लिप्त दो महिलाओं द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट से आदेश के बाद अभियुक्त माया उर्फ सुनीता पत्नी स्व0 शिव प्रसाद, निवासी कस्बा शाहगंज, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र, 21.18 लाख रुपये की संपत्ति और अभियुक्त आशा देवी पत्नी शियाशंकर, निवासी राजपुर रोड, कस्बा शाहगंज, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र, 16.50 लाख की संपत्ति जब्त किया गया है। जांच में पाया गया था कि यह संपत्ति दोनों महिलाओं ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से अर्जित की है।
एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा तथा जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी



