मीरजापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरहिया विकास भवन के पास गुरुवार दोपहर सड़क हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।
पुलिस के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के भुजवा चौकी निवासी 18 वर्षीय मोहित प्रजापति अपने दोस्त 17 वर्षीय मनीष वर्मा के घर गया था। दोनों युवक बाइक से विकास भवन के पास की गली से निकलकर पथरहिया मुख्य सड़क पर पहुंचे ही थे कि मीरजापुर डिपो से वाराणसी जा रही रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में मनीष वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोहित को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों की भीड़ सड़क पर जुट गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद करीब आधे घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। कटरा कोतवाली पुलिस ने मृतक मनीष वर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुटी है। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मनीष पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। प्रभारी निरीक्षक बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



