एकजुटता से ही सुरक्षित रहेगा राष्ट्र, हिन्दू सम्मेलन में गूंजा संगठन और सशक्तीकरण का स्वर
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
मीरजापुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। अनुराग शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्रा, पुरुषोत्तमपुर में मंगलवार को सकल हिन्दू समाज की ओर से हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने प्राचीन भारतीय संस्कृति, सामाजिक एकजुटता और संगठन की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भोलानाथ आचार्य ने कहा कि हिन्दू समाज सदैव सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की परंपरा में विश्वास करता रहा है। उन्होंने हिन्दुत्व को भाईचारे और सह अस्तित्व का आधार बताते हुए समाज को संगठित रहने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने वैश्विक घटनाओं का उल्लेख करते हुए समाज में सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के प्रबंधक रामसकल सिंह ने कहा कि देश की अखंडता बनाए रखने और समाज की सुरक्षा के लिए हिन्दुओं का संगठित और सशक्त होना आवश्यक है। उन्होंने सामाजिक समरसता और संविधान के दायरे में रहते हुए एकजुटता को समय की मांग बताया।
कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह प्रिंस ने किया। इस अवसर पर सभाजीत सिंह, ज्योत्सना सिंह, विजय कुमार, राम आसरे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन के माध्यम से समाज में संगठन, संवाद और जागरूकता का संदेश दिया
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



