मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेवर गांव में मंगलवार रात चोरों ने सेवानिवृत्त होमगार्ड के घर धावा बोलकर नकदी व जेवरात समेत वर्षों की जमा-पूंजी पर हाथ साफ कर दिया। घर के पीछे से कुंडी तोड़कर घुसे चोर परिवार के जागने पर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पटेवर गांव निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड मारकंडे सिंह ने बताया कि रात में पूरा परिवार अपने-अपने कमरों में सो रहा था। इसी दौरान चोर पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और बहू के कमरे में पहुंच गए। कमरे में रखे 15 हजार रुपये नकद के साथ पत्नी व बहू के लाखों रुपये के जेवरात चोर समेट ले गए।
रात के सन्नाटे में खट-खट की आवाज से बहू की नींद खुली तो उसने सामने चोर को खड़ा देखा। शोर होने पर चोर कमरे से बाहर निकलकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। घर में बिखरा सामान चोरी की पुष्टि कर रहा था।
पीड़ित ने बताया कि तीन दिन पहले गांव के ही नरेंद्र बहादुर सिंह के दरवाजे पर रखी आठ बोरी धान भी चोरी हो चुकी हैं। लगातार हो रही वारदातों से गांव में दहशत का माहौल है।
मड़िहान थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। क्षेत्र में रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



