मां विंध्यवासिनी मंदिर के तीन दान पात्रों से मिले 12 लाख राशि
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
मीरजापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में बुधवार को तीन दान पात्र खोलकर दान राशि की गिनती कराई गई। सुबह 11 बजे नायब तहसीलदार सदर गरिमा यादव की देखरेख में शुरू हुई गणना शाम तक चली। इस दौरान तीनों दान पात्रों से कुल 12 लाख 3 हजार 150 रुपये प्राप्त हुए।
मां विंध्यवासिनी मंदिर की छत पर स्थित श्री पंडा समाज कार्यालय में दानपात्र खोले गए। इनमें एक दानपात्र मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर की झांकी स्थल से, दूसरा काली खोह मंदिर और तीसरा मां अष्टभुजा देवी मंदिर का था। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और पुलिस सुरक्षा के बीच नोटों और सिक्कों की गिनती कराई गई।
गणना में 11 लाख 9 हजार 880 रुपये नोटों के रूप में और 93 हजार 270 रुपये सिक्कों के रूप में प्राप्त हुए। पूरी प्रक्रिया के बाद दान की राशि विंध्य विकास परिषद की पदेन अध्यक्ष, जिलाधिकारी के नाम से भारतीय स्टेट बैंक शाखा विंध्याचल के खाते में जमा करा दी गई।
इस अवसर पर विंध्य विकास परिषद के लिपिक ईश्वर दत्त त्रिपाठी, सूरज सोनकर, विजय शंकर दुबे, हरेंद्र दुबे, अनिल सोनकर, राकेश सोनकर, ज्ञानेंद्र पाठक, विजय श्याम पांडेय, विजय विश्वकर्मा, शमशेर अली, इतेहास बेग, देवेंद्र दत्त शुक्ल सहित राजस्व विभाग के अमीन एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



