मीरजापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान, रात में डयूटी से लौट रहा था घर
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
मीरजापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के जफराबाद सोनपुर निवासी 35 वर्षीय अर्जुन यादव की बुधवार रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
अर्जुन एक प्लांट में ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग से मेहंदीपुर चुनार चौराहे के पास अदलहाट की ओर मुड़ा, तभी सोनभद्र से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान देर रात अर्जुन यादव के रूप में हो पाई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



