मीरजापुर, 12 जनवरी (हि.स.)। थाना चुनार में गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित दो आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना चुनार क्षेत्र से प्रकाश में आए आरोपित मुलायम यादव पुत्र देशराज यादव निवासी निबी कुकुर कटवा तथा रोहित भारती पुत्र कल्लन भारती निवासी अमिलिया कला, थाना मेजा, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



