उत्तर प्रदेश अंडर 14 क्रिकेट टीम में मुरादाबाद मंडल के शहरान और हर्ष चयनित

मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी अंडर-14 क्रिकेट टीम की सूची में मुरादाबाद मंडल के दो खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। टीम में अमरोहा के मो. शहरान और हर्ष सिंह को शामिल किया गया है। दोनों चयनित खिलाड़ी राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में प्रदेशीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

मो. शहरान अमरोहा के ग्राम मिलक गोसपुर और हर्ष सिंह मसंद ग्राम शेखूपुरा के रहने वाले हैं। दोनों खिलाड़ी रुक्मणी एकेडमी में क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी और मो. हसीन से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। खिलाड़ियों के प्रदेश स्तरीय टीम में शामिल होने पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव विजय गुप्ता ने साेमवार काे खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों के संघर्ष और उनकी मेहनत का परिणाम है। दोनों खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तर पर मंडल का नाम रोशन किया है और कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

मुरादाबाद डिस्किट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि शहरान व हर्ष ने प्रदेशीय टीम में जगह बनाकर खुद की योग्यता का प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट के लिए उनकी तैयारियां काफी हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। डीएसए के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, अमन, सिद्धार्थ आदि ने शुभकामनाएं दीं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल