उम्र की ढलान पर सहारा: पेंशनरों की पीर सुनने को खुल रहा है उम्मीदों का सभागार
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
मीरजापुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। पेंशनभोगियों के लिए 17 दिसंबर का दिन किसी नर्म उजाले की तरह उतरने वाला है। उम्र की ढलान पर चलते कदम, जिनके लिए दफ्तरों की सीढ़ियां अब भारी हो चुकी हैं, उनकी वर्षों की उलझी फाइलों और अनसुनी पीड़ाओं को सुनने के लिए जिला प्रशासन ने एक ही छत के नीचे समाधान का द्वार खोल दिया है।
मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित होने वाला पेंशनर दिवस उन बुजुर्गों के लिए है, जिनकी पेंशन संबंधी शिकायतें अक्सर कागज़ों की भीड़ में गुम हो जाती थीं।
इस दिन उन्हें न दफ्तर-दर-दफ्तर भटकना पड़ेगा, न किसी मेज़ की चौखट पर बार-बार दस्तक देनी होगी। सभी विभागों के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे, ताकि पेंशन, फैमिली पेंशन, मेडिकल प्रतिपूर्ति, नामांकन परिवर्तन, बकाया भुगतान और डिजिटल अद्यतन जैसी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा सके।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पेंशनरों के प्रति सम्मान का वह भाव लिए हुए हैं। जिसमें कहा गया है कि जिन्होंने जीवन का सबसे उम्दा समय समाज को दिया, उनके शेष जीवन में किसी प्रकार की पीड़ा शेष न रह जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



