घर-घर जनसंपर्क कर नए मतदाताओं को विधायक ने बांटें फॉर्म छह
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
वाराणसी, 17 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में कैंट विधानसभा से विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को वार्ड सरायनन्दन के बड़ी पटिया में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दाैरान उन्हाेंने मतदाता सूची में शामिल न हाेने वाले लोगों से मुलाकात की और नए मतदाताओं को फॉर्म छह भरने के लिए उपलब्ध कराया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म छह का घर-घर वितरण किया जा रहा है। मतदान हमारा अधिकार है। सभी नए मतदाताओं से निवेदन है कि फॉर्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लीजिए।
विधानसभा के सभी नागरिक फॉर्म छह प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय पार्षद या मेरे कार्यालय से 9795350000 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद



