सड़क हादसों को रोकने के लिए तालमेल बनाकर करें प्रभावी नियंत्रण : मंडलायुक्त
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
- ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालाें पर करें सख्ती
मीरजापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के विंध्याचल मंडल में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से शुक्रवार को मंडलायुक्त राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ ठोस और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह, जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार के साथ ही मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही के पुलिस अधीक्षक, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने दुर्घटना संभावित (ब्लैक स्पॉट) चिन्हित स्थलों पर तत्काल सुधारात्मक कार्य कराने, साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालन पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। साथ ही नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने पर जोर दिया।
उन्होंने निर्देशित किया कि दुर्घटना होने की स्थिति में घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता हो। इसके लिए एंबुलेंस सेवा, ट्रॉमा सेंटर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाए। साथ ही स्कूल-कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जनपदों की सड़क सुरक्षा से जुड़ी स्थिति से अवगत कराते हुए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। मंडलायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह सामूहिक प्रयास से ही संभव है। बैठक के अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि तय समय सीमा में कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि दुर्घटनाओं में वास्तविक कमी लाई जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



