मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में 27 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में परीक्षा सत्र 2025-26 की तैयारियों को लेकर मंगलवार काे कुलपति कक्ष में समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने की। इसमें परीक्षा समिति के सदस्यों ने बताया कि विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जनवरी से प्रारंभ होंगी। बैठक में परीक्षा सत्र को सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों, नोडल केंद्रों, प्रशासनिक, वित्तीय, तकनीकी और सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। कुलपति ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में अनुशासन और गोपनीयता का कड़ाई से पालन किया जाए। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, उत्तर पुस्तिकाओं का संधारण, मूल्यांकन और परिणाम प्रकाशन तक किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। परीक्षा संचालन समिति के सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया कि सभी परीक्षाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से कराई जाएंगी। बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. देवेंद्र पाण्डेय, प्रो. सुबेदार यादव, डॉ. प्रांकुर आनंद, कुलसचिव, वित्त अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



