वाराणसी: रामनगर पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर गौ-तस्कर को दबोचा, गोली लगने से घायल
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
वाराणसी, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में रामनगर पुलिस ने बुधवार शाम बंदरगाह रोड (राल्हुपुर) में मुठभेड़ के दौरान शातिर गौ-तस्कर गुड्डू अंसारी (निवासी मिर्जामुराद) को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में तस्कर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।
कोतवाली एसीपी के अनुसार, 11 जनवरी को रामनगर थाने में गौवध निवारण अधिनियम के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया था। जबकि दो आरोपित फरार चल रहे थे।
रामनगर पुलिस को शाम सूचना मिली कि वांछित आरोपी गुड्डू अंसारी मिर्जामुराद की ओर से रामनगर की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर रामनगर पुलिस टीम ने बंदरगाह रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बाइक चालक ने अचानक वाहन मोड़ दिया, जिससे बाइक फिसलकर गिर गई।
इस बीच, पीछे बैठे युवक ने घबराकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जबकि बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली चला रहे आरोपित के पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गुड्डू अंसारी के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम सहित कुल पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपित की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



