पतंगबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवकों को महापौर ने किया सम्मानित
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
वाराणसी,14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम सभागार में बुधवार को आयोजित समारोह में महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने पतंगबाजी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया के तहत गंगा पार रेती पर हुई दो दिवसीय पंतग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बनारस काइट क्लब के बंटी व शुभम को प्रथम पुरस्कार, फायर काइट क्लब के समीर को द्वितीय तथा एयर लाइन्स काइट क्लब को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
महापौर ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार, द्वितीय को 21 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले क्लब को 11 हजार रुपये का चेक बतौर पुरस्कार राशि रूप में प्रदान की। समारोह के दौरान महापौर ने कहा कि काशी की इस पारंपरिक खेल संस्कृति को सहेजने के लिए भविष्य में पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की जाएगी। इस मौके पर रोहनियां विधान सभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह औड़े, पतंग प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अजय शंकर तिवारी आदि की मौजूदगी रही।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



