वाराणसी में 22 जनवरी से मीडिया बैडमिंटन, कैरम, शतरंज व टेबल टेनिस प्रतियोगिता
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
वाराणसी, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 38वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन एवं विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस, शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता 22 से 24 जनवरी के बीच आयोजित होगी। खेल आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार प्रतियोगिता में प्रवेश के इच्छुक काशी पत्रकार संघ तथा वाराणसी प्रेस क्लब के सदस्य एवं सह सदस्य 20 जनवरी तक अपनी प्रविष्टि पराड़कर स्मृति भवन में कार्यालय सहायक विश्वदीप बापुली अथवा राजीव चौरसिया को दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में होने वाली बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता में एकल व लकी युगल के मुकाबले होंगे। यह मुकाबले गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वरचन्द्र सिन्हा बहुउद्देशीय हाल में होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



