बीएचयू के प्रो.टी. पी.चतुर्वेदी इंडियन डेंटल एसोसियेशन के चुने गए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
वाराणसी, 13 जनवरी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के दंत संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सीनियर प्रोफेसर टी.पी. चतुर्वेदी भुवनेश्वर, ओडिसा में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सत्र 2026-27 में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए। मंगलवार को यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क कार्यालय ने दी।
बताया गया कि प्रो.चतुर्वेदी तीन बार उत्तर प्रदेश के डेंटल एसोसिएशन अध्यक्ष और दो बार उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के मुख एवं दाँत के रोगों के बारे में जागरूकता और नित दंत चिकित्सा में नए उपचार शोध के लिए दंत चिकित्सक को प्रोत्साहित करना है । दन्त चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध, शिक्षा और चिकित्सा को इंडियन डेंटल एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर पर उत्साहित करती है।
डॉक्टर चतुर्वेदी इंडियन डेंटल एसोसिएशन के कार्यकारिणी के सदस्य पिछले 20 वर्षों से है। वे पिछले कई सालों से लोगों को दंत चिकित्सा के प्रति जागरूक करने के लिए कई कैम्प लगा चुके हैं । इनके नेतृत्व में कई बार राष्ट्रीय और प्रदेश के स्तर पर डेंटल कांफ्रेंस का आयोजन भी हुआ है। प्रो. टी. पी. चर्तुवेदी संकाय प्रमुख एवं विभागाध्यक्ष, दंत संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 2011 से 2014 तक रह चुके हैं। प्रो. चतुर्वेदी ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में दंत संकाय का भवन के साथ- साथ स्नातक, डिप्लोमा एवं कई परास्नातक पाठ्यक्रम इस संकाय में शुरू करवाने में अपना योगदान दिया है। प्रो.चतुर्वेदी ने डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य के रूप में दंत चिकित्सा क्षेत्र में कई क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



