वाराणसी के धोबी समाज ने नगर निगम से मांगा कपड़ा सुखाने के लिए स्थान
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
वाराणसी, 26 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी में धोबी समाज की ओर से नगर निगम के अधिकारियों से कपड़ा सूखने के लिए स्थान की मांग की गई है। धोबी समाज के लोगों की और से यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कपड़ा सुखाने पर स्थानीय लोगों को इससे आपत्ति होती है।
धोबी समाज के रामबाबू ने आज बताया कि वर्तमान समय में कपड़ों को धोने वाले स्थान या घाट पर ही कपड़े सुखाने की व्यवस्था है। कोहरे वाले मौसम में कपड़ों को घाट पर नहीं सुखाया जा सकता है। ऐसे में धोबी समाज की समिति के सामने अपनी मांग रखी है तो इसे नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि वाराणसी के होटलों के कपड़ों को भी वे धोते हैं। भारी कपड़ों को धोने के बाद सूखने में समय लगता है। उनकी मांग है कि एक स्थान वाराणसी में दिया जाए, जहां पर केवल कपड़े सुखाने की व्यवस्था हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



