वाराणसी में युवा कांग्रेस ने गिग वर्कर न्याय अभियान चलाया, व्यापक जनसम्पर्क

वाराणसी, 15 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आह्वान पर गुरूवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में पूरे दिन “गिग वर्कर न्याय अभियान” चलाया। अभियान में गिग वर्कर्स के अधिकारों को लेकर युवा कार्यकर्ताओं ने व्यापक जनसंपर्क - संवाद अभियान में भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर डिलीवरी बॉय, डिलीवरी पार्टनर सहित गिग कर्मियों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और ज़मीनी हक़ीक़त पर सीधा संवाद किया।

वर्कर्स के हक़ की माँगों से जुड़े पम्फलेट का वितरण करने के दौरान महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंचल शर्मा ने बताया कि गिग कर्मियों को असुरक्षित डेडलाइन्स, मनमानी आईडी ब्लॉकिंग, अनिश्चित आय और सामाजिक सुरक्षा के अभाव ने उनके जीवन को संकट में डाल दिया है। ‘10 मिनट डिलीवरी’ नियम हटाया जाना सही दिशा में पहला क़दम है, लेकिन जब तक गिग कर्मियों को पूरा इंसाफ़ नहीं मिलता, तब तक यह लड़ाई अधूरी है। उन्होंने कहा कि आज देश का युवा गिग इकॉनमी के सहारे अस्थायी रोज़गार तो पा रहा है, लेकिन यह रोज़गार सम्मान और सुरक्षा से वंचित है। डिलीवरी बॉय, डिलीवरी पार्टनर और प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले गिग वर्कर्स हर दिन जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, फिर भी न तो उनकी आय सुनिश्चित है और न ही उनके भविष्य की कोई गारंटी।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार गिग वर्कर्स की आवाज़ को मजबूती से उठा रहे हैं। चाहे संसद के भीतर हो या सड़कों पर, राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि देश की अर्थव्यवस्था को चलाने वाले मेहनतकश युवाओं को उनका हक़ मिलना ही चाहिए। ‘10 मिनट डिलीवरी’ जैसे असुरक्षित और जानलेवा नियम को हटाया जाना इसी दबाव और संघर्ष का परिणाम है, जिसे हम सही दिशा में पहला क़दम मानते हैं। लेकिन सरकार को यह समझना होगा कि केवल एक नियम हटाने से गिग वर्कर्स की समस्याएँ खत्म नहीं होतीं। उन्होंने युवा गिग कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वे आगे आएँ, संगठित हों और 9811867474 पर मिस्ड कॉल देकर इस अभियान से जुड़ें । युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता हर गिग वर्कर के साथ मजबूती से खड़ा है और न्याय मिलने तक पीछे नहीं हटेगा। अभियान में प्रदेश महासचिव ओम शुक्ला, प्रदेश सचिव कुंवर यादव , रोहित राणा, प्रदेश सचिव सिद्धार्थ केशरी , दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष मो. जिशान, वैभव जायसवाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी