इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने सिंधी समाज के 102 मरीजों को निःशुल्क चश्मा किया वितरण
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
वाराणसी, 18 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी के सोनिया क्षेत्र में अमर नगर कुटीर में स्वर्गीय ईश्वरी देवी एवं स्वर्गीय लक्ष्मण दास बालानी के पुण्य स्मृति में नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया।
इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी, वाराणसी एवं सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आर.जे. शंकरा. आई हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 204 मरीजों की आँखों की जांच के बाद 102 मरीजों ने निःशुल्क चश्मा प्राप्त कर धन्यवाद दिया।
निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के संयोजक जय प्रकाश बालानी ने पत्रकारों को बताया कि 102 मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया है। मरीजों का प्रशिक्षण रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. संजय राय और उनकी टीम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंकर सत्संग भवन के पीठाधीश्वर जयप्रकाश रहे। कार्यक्रम संयोजकों जेपी बालानी, सुरेश तुलस्यान, रोहित बलानी, विजय शाह, चंद्रा बलानी, अजय रूपेजा, हेमंत केशवानी, देवानंद, कमलेश छुगानी, पंकज भागचंदानी, यश भागचंदानी, जीतेन्द्र तलरेजा, जीतेन्द्र नैनानी ने चश्मा वितरण में सहयोग किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद



