गाँव में दाे पक्षाें में मारपीट, किशाेर ने राइफल लेकर विराेधी काे दाैड़ाया
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
उरई, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालाैन जनपद के एट थाना क्षेत्र के पिरोना गाँव में शुक्रवार को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट हुई। इस घटना में एक नाबालिग का लाइसेंसी राइफल तानते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
पिरोना गांव शुक्रवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में मामले ने हिंसक रूप से लिया। पीड़ित नितेश राठौर की तहरीर के आधार पर गाँव के ही निवासी कल्लू ठाकुर, रामपाल ठाकुर और यश ठाकुर (नाबालिग) ने घर के दरवाजे पर जाकर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने नितेश राठौर की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ हो गया। इसके बाद भी हमलावरों का गुस्सा नहीं थमा। उन्होंने नितेश की पत्नी और बूढ़ी माँ को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट के बाद भी जब हमलावर का मन नहीं भरा तो एक नाबालिग ने एक लाइसेंसी राइफल से नितेश राठौर को जान से मारने के इरादे से उसका पीछा करने लगा। जान बचाने के लिए वहाँ से भाग निकला।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने पूरे मामले में कार्यवाही शुरु कर दी है। थाना प्रभारी पंकज पांडेय का कहना है वीडियो के आधार पर पहचान कर कार्यवाही की जाएगी। घायलों का मेडिकल कराया गया है।
---------------
ाे
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा



