साइबर ठगी के शिकार युवक को पुलिस ने लौटाए 16 हजार रुपये

मीरजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। थाना विंध्याचल की साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के शिकार एक व्यक्ति के 16 हजार रुपये वापस करा दिए। गुरुवार को पीड़ित को राशि लौटाए जाने के बाद उसने राहत की सांस ली।

बड़ी बसहीं निवासी शुभम यादव ने 29 दिसम्बर को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि साइबर ठगों द्वारा उनके खाते से 16 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए हैं। शिकायत मिलने के बाद थाना विंध्याचल की साइबर सेल टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए ठगी की पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस कराई।

राशि वापस मिलने पर शुभम यादव ने थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों और साइबर सेल टीम का आभार जताया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताए और दूसरों को भी सतर्क करने की अपील की। इस कार्रवाई में थाना विंध्याचल के थानाध्यक्ष अविनाश प्रकाश राय और प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्र सहित टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत एनसीआरपी पोर्टल या नजदीकी थाने में सूचना दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा