5 से 15 जनवरी तक बहेगा नहरों में पानी, जरगो कमांड के किसानों को मिली राहत

मीरजापुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। किसान कल्याण समिति जरगो कमांड अहरौरा की बैठक शनिवार को इमलिया चट्टी स्थित अतरौली कोठी के सिंचाई विभाग डाक बंगले में संपन्न हुई। बैठक में जरगो जलाशय से निकली नहरों की वर्तमान स्थिति और रबी फसलों की सिंचाई को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रबी की सिंचाई के लिए जरगो बांध की नहरें 5 जनवरी से 15 जनवरी तक संचालित की जाएंगी।

बैठक में नहर खुलने से पूर्व नहरों में हुई टूट-फूट और कटिंग को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर को दिए गए। समिति के महामंत्री हरिशंकर सिंह ने किसानों को मौसम विभाग की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 30 दिसंबर तक घने कुहासे और सूर्य प्रकाश की कमी की संभावना है। ऐसी स्थिति में यदि अभी सिंचाई कराई जाती है तो गेहूं की फसल में हरदा रोग लगने का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही कई किसान अभी भी गेहूं की बुवाई कर रहे हैं।

इन परिस्थितियों को देखते हुए समिति ने तय किया कि किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी से कमांड की नहरों में झिराव का पानी छोड़ा जाएगा, जबकि मुख्य रूप से नहरों का संचालन 5 जनवरी से किया जाएगा। इस प्रस्ताव को उपस्थित किसानों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी।

बैठक का संचालन महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा, राम प्रसाद सिंह, सरदार अजीत सिंह, प्यारे लाल मौर्य, त्रिभुवन सिंह, गुलाब दास गुप्ता, अजय सिंह, राज सिंह, अवधेश सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा