दीवार गिरने से घायल युवक की अस्पताल में मौत

कानपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात एक युवक दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।

मसवानपुर के रहने वाले जगदीश कनौजिया का बेटा शुभम (23) पूजा स्टूडियो के नाम से दुकान चलाता है। देर रात वह दुकान बंद करके घर वापस जा रहा था। तभी सराय चौराहे के पास वह टॉयलेट करने के लिए रुका। सड़क किनारे खंडहर की दीवाल के पास वह टॉयलेट करने लगा। तभी अचानक खंडहर की दीवार भर भराकर उस पर गिर पड़ी। जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोट आ गई।

राहगीरों ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे हैलट रेफर कर दिया। इसी बीच डायल 112 के जरिए परिजनों को भी सूचना दे दी गई। जहां कुछ देर चले इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि दीवार गिरने से युवक की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप