वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव निवासी एक युवक की सड़क निर्माण कार्य के दौरान माल वाहन के नीचे दबने से मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया।

बैधा गांव निवासी सूरज कोल (20) नकहरा, मीरजापुर में पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे आरसीसी सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करता था। शनिवार सुबह कार्य स्थल पर अलाव तापते समय आरसीसी सड़क का मैटेरियल लेकर पीछे की ओर आ रहे माल वाहन की चपेट में वह आ गया। हादसे में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों की मदद से उसे ट्रॉमा सेंटर मीरजापुर ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर किया गया। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

रविवार को शव पैतृक गांव बैधा पहुंचते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। मृतक की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी। ग्राम प्रधान लाले कोल ने बताया कि माल वाहन के नीचे दबने से सूरज की मौत हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा