रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल ओवरब्रिज के पास रविवार रात रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है, लेकिन दूसरे दिन भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप संगमोहाल ओवरब्रिज के नीचे ट्रैक के किनारे लगभग 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर तुरंत जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की, लेकिन मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र या कागजात बरामद नहीं हुए।
जीआरपी प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से प्रतीत हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि वह किसी चलती ट्रेन से गिरा हो। आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया, पर सफलता नहीं मिली। शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचना प्रसारित की गई है।
पुलिस ने बताया कि नियमानुसार 72 घंटे तक शिनाख्त का इंतजार किया जाएगा। यदि इस अवधि में पहचान नहीं हो पाती है तो शव का पोस्टमार्टम कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



