रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर 12 दिसम्बर (हि.स.)। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार काे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, जिससे प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि घटना सिजनौडा रेलवे ब्रिज और करहिया गांव के बीच की है। सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही ट्रेन (04115) के लोको पायलट ने अकौना स्टेशन पहुंचकर सूचना दी कि अप और डाउन ट्रैक के बीच एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौदहा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने प्रारंभिक अनुमान है कि मृतक या तो चलती ट्रेन से गिरा होगा या फिर खेतों की सिंचाई कर लौटते समय ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की जानकारी जुटा रही है। शव की पहचान होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा