सीतापुर : दाे दिन से लापता बालक का शव कुएं में मिला

सीतापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के थानगांव थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता बालक का शव बुधवार को कुएं में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

थानगांव के थानाध्यक्ष विमल गौतम ने बताया कि चंदौली गांव में दो दिन से लापता आदित्य उर्फ अतिव (8) का शव बुधवार एक कुएं से बरामद हुआ। बालक रविवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कही कुछ पता नहीं चला तो पिता सुरेश निषाद ने सोमवार को थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

बुधवार को आदित्य की छोटी बहन चांदनी ने गांव के ही बुद्धा के घर के पास स्थित कुएं में भाई का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन और ग्रामीणों की मदद से शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष बताया कि सुरेश के घर के निकट ही कुआ और उसके आसपास जलकुंभी है। दो दिन तक जलकुंभी में भी बालक की तलाश कराई गई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। आज उसका शव मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। घटना स्थल का क्षेत्रीय लेखपाल नरेंद्र कुमार ने निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन महमूदाबाद को भेज दी है।------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma