औरैया में 317 जोड़ियों ने थामा हाथ, सामूहिक विवाह में गूंजे शुभकामनाओं के स्वर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों को मिली खुशहाल जीवन की सौगात

औरैया, 11 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में ककोर स्थित तिरंगा मैदान एक बार फिर खुशियों और उत्सव का केंद्र बन गया, जब कुल 317 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। इनमें 314 हिन्दू जोड़े पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाज से तथा 3 मुस्लिम जोड़े निकाह के माध्यम से जीवनसाथी बने। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और असहाय परिवारों के लिए वरदान है, जिससे बेटियों के विवाह का सपना सम्मानपूर्वक पूरा होता है। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया ने बताया कि सरकार की ओर से दुल्हनों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता भेजी जाती है, साथ ही पायल, बिछिया, वस्त्र, बर्तन सहित गृहस्थी की आवश्यक वस्तुएं भेंट की जाती हैं। आयोजन में वर-वधू पक्ष तथा अतिथियों के लिए भोजन की सुदृढ़ व्यवस्था भी की गई।

सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि दाम्पत्य जीवन प्रेम, सम्मान और विश्वास से आगे बढ़ता है। जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि सामूहिक विवाह केवल आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक है।

पूर्व विधायक लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि सनातन धर्म में पाणिग्रहण संस्कार अत्यंत महत्वपूर्ण है और पति-पत्नी एक-दूसरे के पूरक होते हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग की सदस्या ने भी सभी जोड़ों को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती, सीडीओ संत कुमार, एडीएम अविनाश मौर्य, अध्यक्ष नगर पालिका अनूप गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक एवं नवविवाहितों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार