15 फीट गहरी खाई में मिला बाइक सवार इंजीनियर का शव

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र निवासी का था युवक

सीतापुर , 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जब तालाब किनारे करीब 15 फीट गहरी खाई में एक युवक का शव उसकी बाइक समेत पड़ा मिला। सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने खाई में बाइक और शव देखकर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

सूचना मिलते ही सदरपुर थाना पुलिस पहुंची और घटना स्थल की जांच शुरू की। मौके से मिले पहचान पत्र व ई-कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र निवासी अनुज वर्मा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार अनुज वर्मा बहराइच की एक मोबाइल कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।

सदरपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया युवक किसी काम से बहराइच गया हुआ था और बुधवार देर रात अपनी बाइक से लखनऊ वापस लौट रहा था। इसी दौरान अंधेरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर मौत होने की संभावना है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क रात में बेहद सुनसान रहती है और प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण यहां दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और मामले की गहन जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma