हाथरस में आग तापते समय पहले बड़े फिर छाेटे भाई की मौत, घर में मचा काेहराम
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
हाथरस, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के मुरसान क्षेत्र में महज डेढ़ घंटे के अंतराल में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों घर में आग ताप रहे थे। पहले बड़े भाई को अचानक चक्कर आया और सांस लेने में तकलीफ हुई। छोटा भाई घरवालों के साथ उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। घरवालों ने छोटे भाई को वापस भेज दिया। घर पहुंचते ही जैसे वह कमरे में गया, गश खाकर गिर पड़ा। पड़ोसी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हार्टअटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
यह घटना जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर मुरसान कोतवाली क्षेत्र की है। कोटा गांव में दो भाई कुंवरपाल (35) और बॉबी (30) रहते थे। कुंवरपाल की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि बॉबी कुंआरा था। घरवालों ने बताया गुरुवार कुंवरपाल कमरे के अंदर अलाव ताप रहा था। तभी अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। बॉबी ने पड़ोसियों और घरवालों की मदद से कुंवरपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन, इसी बीच कुंवरपाल ने दम तोड़ दिया। यह पता चलते ही घरवाले रोने-चिल्लाने लगे। घरवालों ने कुंवरपाल के अंतिम संस्कार की तैयारी करने के लिए बॉबी को घर भेज दिया। वह घर पहुंचा और उसी कमरे में अलाव के पास बैठ गया। कुछ देर के बाद उसे भी चक्कर आने लगे और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यह देखकर घर की महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं। यह सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। बॉबी को भी जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। घरवालों ने बताया- कुंवरपाल और बॉबी में काफी प्रेम था। दोनों पहले केरल में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। करीब 5 साल पहले कोविड के दौरान दोनों के माता-पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों भाई गांव में ही रहने लगे थे। खेती-बाड़ी करते थे। एक परिवार में दो लोगों की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुंवरपाल अपने पीछे पत्नी नेमवती और दो बेटे देव (10) और दीपू (8) को छोड़ गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना



