युवकाें काे नाैकरी का झांसा देकर बनाया बंधक,पीड़िताें ने पुलिस से की शिकायत

वाराणसी, 1 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी और चंदौली क्षेत्र में कार्यरत राइजिंग कंपनी में कार्य करने के लिए बुलाए गए युवकों ने कंपनी पर उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस से पीड़ित युवकाें में बलिया के अविनाश ने अपने माेबाइल फोन से ट्वीट कर खुद के बंधक होने की बात साझा की है। पीड़ित युवक के मुताबिक, कंपनी ने दवाएं बिकवाने के नाम पर युवकों से 20 हजार रुपये भी लिए हैं। रुपयों की फर्जी रसीद दिए जाने की बात भी कही गई है।

इस मामले में बिहार राज्य के छपरा निवासी अंकित कुमार और उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में रहने वाले अविनाश सिंह ने अपने ट्वीट में बताया गया

है कि कंपनी के लोगों ने 20 हजार लिया है और एक महीने से एक जगह पर बांध कर रखा हुआ है। उनके साथ फ्रॉड हुआ है और नौकरी के नाम पर वे ठगे गए हैं। पीड़िताें की माने ताे, इस तरह से करीब 25 युवकों को एक साथ बंधक बना कर रखा गया है। उन्हें पहले डाफी में रखा गया था और फिर मुगलसराय में रखा गया है। उनसे दोस्तों और परिचितों का फोन नंबर मांगा जा रहा है। उन्हाेंने रिश्तेदार को फोन करके मद्द के लिए बुलाया है। इस बीच पीड़ित किसी तरह से गुरुवार काे बंधक मुक्त हाेकर मुगलसराय थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

इस संबंध में मुगलसराय थाना प्रभारी गगन प्रकाश ने गुरुवार काे बताया कि दो युवकों ने थाना पर एक कंपनी की शिकायत की है। इस संबंध जांच आरंभ कर दी की गई है। मामले में साइबर थाने की भी मदद ली जा रही है। किसी गिरोह के होने की आशंका लग रही है। जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र