खेत में किसान की पत्थर से सिर कूच कर हत्या

महोबा, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में चरखारी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार काे खेत में बुजुर्ग किसान की गला कसने के बाद

पत्थर से सिर कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजते

हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गांव में हत्या की सूचना पर फील्ड यूनिट एवं फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक की पहचान गांव के लाल दिमान राजपूत (75) के रूप में हुई है, जो खेत में बने मकान में रहता था। उसकी पत्नी की मौत पांच साल पहले हो गई थी।

मृतक के नाती शिवम ने पूछताछ में बताया कि दादा लाल दिमान के दो बेटे हरनारायण और भागवली हैं। दोनों बेटे बारी बारी से एक एक माह अपने पिता को खाना खिलाते थे। इस माह बड़े बेटे हरनारायण का नंबर था। आज सुबह जब वाे पिता को खाना देने पहुंचे ताे खेत में बने घर के अंदर पिता के गले में तौलिया का फंदा था और सिर पत्थर से कुचला हुआ था।

एएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक के पास 60 बीघा जमीन थी जिसमें से उसने 19 बीघा जमीन बेंच दी थी और 10-10 बीघा जमीन अपने दोनों बेटों के नाम कर दी थी। जमीन बेचने से मिले पैसों का दोनों बेटों में बंटवारा कर दिया था। फिलहाल घटना की गहनता से जांच में पुलिस टीम लगा दी गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी