आश्रय स्थानों के व्यवस्थापन एवं अलाव की व्यवस्था पर मंत्री एके शर्मा ने की समीक्षा
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
वाराणसी, 27 दिसम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार की रात्रि पहर वाराणसी में सर्किट हाउस में एक वर्चुअल मीटिंग कर नगरीय निकायों द्वारा सर्दी से बचाव के लिए किए जा रहे आश्रय स्थानों का व्यवस्थापन एवं अलाव की व्यवस्था की समीक्षा की। इस मीटिंग में लगभग एक हज़ार अधिकारी व कर्मचारी जुड़े रहे।
मंत्री एके शर्मा ने गोवंशों को ठंड से बचाने एवं माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज में आने वाले, रुकने वाले या वहाँ से गुजरने वाले स्नानार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा। मीटिंग में नगर आयुक्त सहित नगर निगम वाराणसी के अन्य अधिकारी, निदेशक एवं सचिव नगर विकास विभाग, नगर निगमों के नगर आयुक्त एवं नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारी लगभग एक हजार की संख्या में वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



